मोतिहारी चैम्बर ऑफ कॉमर्स की वार्षिक समारोह का आयोजन में विशेष लोगों को उनके उत्कृष्ट कर्मों के लिए किया गया सम्मानित, उक्त अवसर पर मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष रहे मौजूद

On: Monday, February 21, 2022 7:15 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोतिहारी: (रत्नेश कुमार) शहर के बंजरिया पंडाल स्थित एक होटल में मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक पदस्थापन सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक,पूर्वी चंपारण,मुख्य अतिथि,श्री मोहन कुमार,राज्य कर संयुक्त आयुक्त,मुख्य वक्ता श्री अजय कुमार,उपाध्यक्ष,लघु उद्योग भारती,बिहार प्रांत,पटना, विशेष अतिथि श्री पुरुषोत्तम लाल पोद्दार,अध्यक्ष,उत्तर बिहार वाणिज्य परिषद, मुजफ्फरपुर, सत्र 2021 के अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल एवं महासचिव श्री अभिमन्यु कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सभा प्रारंभ करने की घोषणा सत्र-21 के अध्यक्ष के द्वारा की गई एवं आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। सत्र 21 के महासचिव के द्वारा वर्ष 2021 में किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम के दौरान पिछले वर्ष बने 34 ने सदस्यों को चैंबर परिवार में शामिल करते हुए सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

चैंबर के वार्षिक सम्मान समारोह के अंतर्गत जिले के उत्कृष्ट नागरिक के रूप में पर्यावरणविद् श्री सुशील कुमार, उत्कृष्ट सरकारी पदाधिकारी के रूप में जिला सूचना पदाधिकारी श्री संजीव मिश्रा एवं उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी के रूप में टेक्निकल सेल, जिला पुलिस के प्रभारी श्री मनीष कुमार को पुष्पगुच्छ,शाॅल एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।सत्र 21 में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु डॉ विवेक गौरव को उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रभारी एवं अंगद सिंह को उत्कृष्ट कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया।

See also  निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ का ऑनलाइन मूल्यांकन, पताही प्रखंड के सभी बीएलओ रहे शामिल


हाल में ही रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट के पदार्पण मैच में सर्वाधिक रन बनाने के विश्व कीर्तिमान बनाने वाले मोतिहारी शहर के व्यवसाई पुत्र सकीबुल गनी के पिता मोहम्मद मन्नान गनी को चैंबर परिवार की ओर से सम्मानित किया गया और सकीबुल के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


तदुपरांत अध्यक्ष एवं महासचिव का पदस्थापन कार्यक्रम संपन्न हुआ और अध्यक्ष के रुप में श्री संजय जायसवाल एवं महासचिव के रूप में श्री हेमंत कुमार ने सत्र 2022 के लिए कार्यभार संभाला। नवपदस्थापित अध्यक्ष एवं महासचिव ने अपने संबोधन में अपने वर्ष भर के कार्यक्रमों की योजना पर प्रकाश डाला और दोनों ने व्यवसायी एवं समाज हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया। उत्तर बिहार वाणिज्य परिषद के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम लाल पोद्दार ने अपने संबोधन में संगठन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मोतिहारी चैंबर द्वारा जिले भर के व्यवसायियों को संगठित करने के प्रयास की भरपूर सराहना की। मुख्य वक्ता श्री अजय कुमार ने उद्यमिता के महत्व और बिहार के विकास में व्यवसायियों के योगदान के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की।

See also  फिल्मी अंदाज में दी लूट की घटना को अंजाम लेकिन उतनी ही तेजी से फिल्मी अंदाज में एसपी डॉ कुमार आशीष की नेतृत्व में लूटी हुई ट्रक और 1005 लीटर रिफाइंड के साथ तीन अपराधियों की हुई गिरफ़्तारी.


मुख्य अतिथि श्री मोहन कुमार ने अपने संबोधन में मोतिहारी चैंबर के प्रयास और क्रियाकलापों की जमकर सराहना की,साथ ही यहां के व्यवसायियों के सहयोग की महत्ता पर प्रकाश डाला और बताया कि इन्हीं सहयोगों की वजह से पिछले दो-तीन वर्षों में वाणिज्य कर रिटर्न के मामले में 33वें स्थान पर रहने वाला पूर्वी चंपारण टॉप टेन में आ गया है और चालू वित्तीय वर्ष में टॉप 3 में आने की प्रबल संभावना है।


उद्घाटनकर्ता डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सभी के सहयोग से जिला पुलिस महकमा नए रंग में दिखने लगा है।प्रत्येक बुधवार को थाना दिवस मनाया जा रहा है।जिला पुलिस के द्वारा समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है और समाज के अच्छे लोगों से तालमेल कर अपराध नियंत्रण का भरपूर प्रयास किया जा रहा है,जिसके असर दिख भी रहे हैं। उन्होंने व्यवसायियों का भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया और साथ ही आग्रह भी किया कि व्यवसाई वर्ग भी पुलिस का सहयोग करें,जिससे इस जिले को और भी सुंदर बनाया जा सके।

See also  चौकीदार की बहादुरी से लूटने से बच गया ज्वेलरी की दुकान, गुस्साए लुटेरों ने चौकीदार की जमकर की पिटाई, 1 ग्रामीण को लगी गोली।


कार्यक्रम में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अरुण गुप्ता,प्रोबेशनरी डीएसपी सुश्री विनीता सिन्हा, श्रम अधीक्षक श्री राकेश रंजन कैसा सर शहर के विभिन्न व्यवसायिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी युग की उपस्थिति रही इनके साथ साथ चेंबर के पूर्व अध्यक्ष श्री रवि कृष्ण लोहिया श्री वीरेंद्र जालान अनुपम कुमार रोहित शाह श्री महेश सिन्हा श्री संजय लोहिया श्री प्रशांत जयसवाल विशाल कुमार अरुण गुप्ता सुनील कुमार श्रीवास्तव चंदू मिश्रा श्याम कुमार अरविंद सराफ धर्मेंद्र कुमार दीपक कुमार बलुआ व्यवसायी संघ के अध्यक्ष श्री राहुल राय शर्मा, ढाका चैंबर के अध्यक्ष श्री किशोर कुमार,अरेराज चैंबर के अध्यक्ष श्री सुंदरम कुमार के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में व्यवसायी उपस्थित रहें।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment