MOTIHARI: (रत्नेश कुमार) कहते है न कि अगर हौसले बुलंद हो तो किसी भी बिपदा को चंद मिनट में सुलझाया जा सकता है ।कुछ ऐसा ही नाज़ारा देखने को मिला मोतिहारि के मठिया जिरात सुभाष नगर मोहल्ले में जहां के एक उत्साही युवक ने एक नजीर पेश करते हुए पूरे मोहल्ले को जलने से बचाया ओर बन गया रोल मॉडल ।
जी हां ,,एक ओर जहां सुभाष नगर मोहल्ले में बिजली के तार में आग लही थी तो दूसरी ओर मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल था ,,किसी को ये बात सूझ नही रही थी कि आखिर इस आग पर काबू कैसे पाया जाय और कैसे इस बिपदा से निबटा जाय ।
जी हां ये कारनामा कर दिखलाई है मोतिहारी के सुभाष नगर के रहने वाले एक नौजवान शिक्षक मदनाकर कुमार ने जिसनी अपनी जान की परवाह किये बगैर बिजली के तार जिसमे 440 वाल्ट का करेंट दौर रहा था और उसमें आग लगी थी उसे बुझाकर साबित कर दिया कि हौसले अगर बुलंद हो तो कुछ भी संभव है ।