हाजीपुर सुगौली नई रेल लाईन परियोजना के लिए जमीन के अर्जन का कार्य चल रहा है।इसके पूर्व मध्य रेलवे को अधियाचना प्रस्ताव तैयार करना है।इसको लेकर केसरिया के भू स्वामियों का भुमि बीना मुआवजा राशि भुगतान किये हुए जमीन अधिग्रहण कर मीट्टी भराई कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। जिसको लेकर दर्जनों भु स्वामीयों ने विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं भू स्वामी प्रवीण प्रकाश ने बताया कि हम लोगों की जमीन हाजीपुर सुगौली नई रेल लाईन परियोजना में अधिग्रहण कर लिया गया है।और हम लोगों को जमीन का भुगतान किये बगैर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।इस जमीन पर लगे फसल की बर्बादी भी हो रही है।जिसमे दर्जनों महादलित का जमीन भी अधिग्रहण है। वहीं भू स्वामियों ने भू-अर्जन कार्यालय को कार्य में लापरवाही बरतने का जिम्मेदार बताया। वहीं सभी भू-स्वामी ने स्थानीय विधायक पर भी नाराजगी जाहिर की।इस मौके पर पंकज कुमार सिंह,पूलक सिंह,कुणाल सिंह,मोहन माहरा, सोहन माहरा, छोटेलाल बारी, देवेन्द्र किशोर सिंह सहित दर्जनों भू स्वामी मौके पर उपस्थित थे।
रिपोर्ट- रत्नेश कुमार