सुगौली, (मुन्ना कुमार कुशवाहा) सुगौली स्थानीय पुलिस ने दहेज़ हत्या कांड के एक आरोपित को गिरफ़्तार कर जेल भेजा। जानकारी के अनुसार रामगढ़वा थाना के रामगढ़वा गांव निवासी शिवलाल कुमार ने स्थानीय थाना में दिए आवेदन मे बताया है कि मेरी बहन लालचुनी उर्फ़ गुड़िया कुमारी का शादी वर्ष 2020 में हिन्दू रितिरीवाज के साथ डुमरी निवासी गुलटेनी सहनी के साथ हुआ था। शादी के बाद कुछ दिन तक ठीक ढंग से मेरी बहन को रखता था। लेकिन कुछ माह बीतने के बाद गुलटेनि सहनी , गुपत , नुसिका , गुलशन , सुदामा सभी मिलकर मेरी बहन को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगें । दहेज़ के रूप में एक मोटरसाकिल तथा एक लाख सतर हजार रुपया मागने लगें और नहीं देने पर मार पिट कर घर से निकाल देने की धमकी देते थे । जिसकी जानकारी मेरी बहन ने दी। उसके बाद घर पर पहुंच कर पंचायती की गई ।
दहेज़ के लिए विवाहिता की हत्या मृतका के भाई ने 5 लोगो पर किया केस, दहेज़ हत्या मामले में आरोपित पति को पुलिस ने किया गिरफ़्तार भेजा जेल
लेकिन वे लोग अपने आदत से बाज नहीं आए और मेरी बहन को प्रताड़ित करने के साथ साथ मारते पीटते थे।इसी बीच मेरे संबंधी के द्वारा जानकारी दी गई कि ससुराल वालो ने मार पिट कर फांसी पर लटका दिया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। सुचना के बाद मैं बहन के घर पर पहुंचा तब तक सभी फरार थे। दहेज़ नहीं देने के कारण वे लोग मेरी बहन को फांसी लगा कर हत्या कर दिया । थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल ने बताया कि केस दर्ज कर ली गई है और एक आरोपित गुलटनी को गिरफ़्तार कर जेल भेजा दिया गया है। वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
Gautam Kumar
लेखक परिचय – गौतम कुमार, TopBihar.com के संस्थापक और अनुभवी डिजिटल पत्रकार हैं। वह सरकारी योजनाओं, ब्रेकिंग न्यूज़ और सोशल अवेयरनेस विषयों में विशेषज्ञ हैं।