मोतिहारी में लगातार अपराधियों द्वारा रास्ते मे किसी भी व्यक्ति से हथियार दिखा पैसे की लूट कर ली गई थी जिसको लेकर एसपी द्वारा आज एक आदेश जारी किया गया है अगर किसी भी व्यवसायी, या आम व्यक्ति को भी जिसके पास 50000 पचास हजार या उससे से ज्यादा पैसा हो तो उसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस उस व्यक्ति को उसके गंतव्य स्थान तक पहुचाने जाएगी बस आपको एक फोन करनी होगी उसके बाद पुलिस आपकी सेवा में।
एसपी डॉ कुमार आशीष की बेहतरी पहल जिलेवासियों को अब डरने की जरूरत नही,बस एक फोन पर आपको आपके घर तक पहुचाने जाएगी मोतिहारी पुलिस।
By Gautam Kumar
On: Sunday, January 23, 2022 6:00 PM
---Advertisement---









