पूर्वी चंपारण: (रत्नेश कुमार) केसरिया बाजार स्थित हॉस्पिटल के समीप सोमवार को दूसरी दूर्घटना में एक महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत की खबर से प्रकाश में आया है।मृतक प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव के द्विरिका ठाकुर की पतोह व अनिल कुमार ठाकुर कु पत्नी संगीता देवी 40 वर्षीय के रूप में हुई है। यहां बतादें कि मृतिका अपने पुत्र निलेश कुमार के साथ केसरिया बाजार आ रही थी। वहीं बाजार में काफी भीड़ भाड़ था।और ट्रकों की आवाजाही भी बढ़ गई थी। जहां निलेश कुमार की बाईक नंबर -BRO6AT-5122 गाड़ी सड़क के किनारे से आगे बढ़ रही थी। वहीं पिछे सड़क पर ट्रक के धक्का लगने से सड़क किनारे गाड़ी फीसल गई और ट्रक नंबर-UP41AT-8101 के चक्का के निचे दब गई और बाईक सवार महिला की मौके पर मृत्यु हो गई।
एक दिन में दो सड़क दूर्घटना दो की मौत दो घायल
By Gautam Kumar
On: Monday, February 28, 2022 4:01 PM
---Advertisement---
मौत की खबर से बाजार में हलचल मच गया।अफरा तफरी सा माहौल बन गया। इतने में मृतिका के परिजन भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए और चिख पुकार मच गई। परिजनों का रो रो कर बूरा हाल था।वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रोहित कुमार दल बल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया और शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया। गौरतलब हो कि एक दिन में दो जगह सड़क दूर्घटना में दो की मौत और दो घायल हो की सूचना प्राप्त है।









