Bihar Intermediate Exam 2025: मोतिहारी के गौरीशंकर स्कूल परीक्षा केंद्र पर इंटर की परीक्षा के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया। अफसरी बेगम नाम की परीक्षार्थी आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराने गई थी, जिससे वह परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंची। देरी के कारण उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी गई। जब उसने जबरन परीक्षा केंद्र में घुसने की कोशिश की, तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और शिक्षकों ने उसे रोककर बाहर निकाल दिया।
अफसरी बेगम का कहना है कि परीक्षा के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी अनिवार्य होने का कोई निर्देश नहीं था, लेकिन फिर भी उसे फोटो स्टेट करवाने जाना पड़ा। इस वजह से वह परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंची और परीक्षा देने से वंचित हो गई। छात्रा ने आरोप लगाया कि वह पूरी तैयारी के साथ आई थी, लेकिन शिक्षकों और पुलिसकर्मियों ने उसे अंदर जाने से मना कर दिया, जिससे उसकी मेहनत बेकार चली गई। इस घटना से परीक्षार्थी काफी निराश दिखी और उसने इस फैसले पर सवाल उठाए।