Motihari News: मोतीहारी पुलिस ने अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल और 50 हजार के इनामी बदमाश मुन्ना पांडे को नेपाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुन्ना पांडे नेपाल में अपनी पहचान छुपाकर रह रहा है।
इस सूचना के आधार पर अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक विशेष टीम (SIT) का गठन किया गया, जिसने तकनीकी निगरानी और सटीक रणनीति अपनाते हुए कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि मुन्ना पांडे पर जिले में आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह नेपाल में छिपकर बचने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने नई तकनीकों का इस्तेमाल कर उसकी लोकेशन ट्रेस की और उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मोतिहारी लाया गया है, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस कार्रवाई को जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता मान रही है।