Motihari News: बिहार के मोतिहारी जिले में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह घोड़ासहन स्टेशन रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी और 1.25 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। शहर में बढ़ते अपराध को लेकर व्यापारियों में रोष है और वे सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।
Also Read: मोतिहारी में पत्रकार के भाई की संदिग्ध मौत: हत्या या आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी