बिहार

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, रेस्क्यू में लगा वायु सेना का हेलीकॉप्टर पानी में गिरा

बिहार में बाढ़ के बीच एक बड़ा हादासा हुआ. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर बुधवार को बाढ़ के पानी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह लैंडिंग मुजफ्फरपुर जिले के औराई नया गांव वार्ड नंबर-13 में हुई. हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी जिले से राहत साम्रगी बांटकर वापस लौट रहा था, तभी औराई नया गांव में हादसे का शिकार हो गया. हादसे के समय हेलीकॉप्टर में दो पायलट सहित तीन अन्य वायु सेना के जवान सवार थे, सभी बाल-बाल बच गए.

इस समय बिहार बाढ़ की चपेट में है. हर जगह सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. करीब 16 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. पुलिस, NDRF, SDRF के साथ-साथ लोगों को बाढ़ के पानी से निकालने और राहत सामग्री बांटने के लिए वायु सेना की मदद ली गई है. वायु सेना के हेलीकॉप्टर बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को खाने-पीने की चीजें बांट रहे हैं.

राहत सामग्री बांटकर लौट रहा था

बुधवार को वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी जिले में राहत सामग्री बांटकर वापस लौट रहा था, तभी उसमें कुछ खराबी आ गई. चूंकि हर जगह पानी भरा हुआ है तो दोनों पायलट ने पानी में इसको उतारने का फैसला किया. मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड घनश्यामपुर पंचायत के बेसी बाजार के पास पायलट ने बाढ़ के पानी में हेलीकॉप्टर को उतार दिया.

गांव वालों ने बचाई जवानों की जान

सबसे पहले स्थानीय लोगों ने हेलीकॉप्टर को पानी में गिरते हुए देखा, जिसके बाद गांव वाले दौड़कर वहां पहुंच गए. गांव वाले हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे, जिसके बाद उसमें मौजूद दोनों पायलट सहित तीन जवानों को बाहर निकाला. आनन-फानन में जवानों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया और पास के पुलिस थाने को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर हेलीकॉप्टर के चारों तरफ से ग्रामीणों को हटाने का प्रयास कर रही है.

राहत सामग्री की मची लूट, वीडियो हुआ वायरल

चूंकि हेलीकॉप्टर में राहत सामग्री रखी हुई तो जवानों को बाहर निकालने के बाद गांव वाले उसको लूटने में लग गए. बोरी की बोरी भरकर लोग अपने साथ ले गए. राहत सामग्री लूट के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें गांव के लोग हेलीकॉप्टर को चारों तरफ से घेरकर उसके अंदर रखी राहत सामग्री को बाहर निकाल रहे हैं.

DM- SSP ने दी हादसे की जानकारी

मुजफ्फरपुर के SSP राकेश कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में राहत सामग्री गिराने के बाद दरभंगा से लौट रहा था. हेलीकॉप्टर ने औराई प्रखंड के अंतर्गत आने वाले बाढ़ वाले इलाके में इमरजेंसी लैंडिंग की. हेलीकॉप्टर में वायु सेना के जवान सवार थे. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सभी जवान सुरक्षित हैं, लेकिन मेडिकल जांच के लिए सभी को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button