मधुबनी, बिहार: जिले के जयनगर अनुमंडल अंतर्गत कोरहीया गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज़ रफ़्तार मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में जा घुसा और वहां बैठे चार लोगों को कुचल दिया।
तेज़ रफ्तार ट्रक बना काल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला। सभी पीड़ित दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे। ट्रक ने चारों को रौंदते हुए दुकान के भीतर घुस गया।
स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक मोहम्मद छोटे और उसके भतीजे मोहम्मद अतीक को मौके पर ही पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची जयनगर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया।
शराब के नशे में चला रहे थे ट्रक
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक छोटे अपने भतीजे को ड्राइविंग सिखा रहा था और दोनों शराब के नशे में थे। इसी कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।
मृतक और घायलों की पहचान
मृतकों की पहचान मोहम्मद शफीक और मोहम्मद तस्लीम के रूप में हुई है। घायलों में मोहम्मद ज़फीर की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज मधुबनी के निजी अस्पताल में जारी है। जबकि मोहम्मद हुसैनी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने जानकारी दी कि मृतक शफीक के पुत्र मोहम्मद असलम की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। ट्रक जब्त कर लिया गया है और पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है।
यह मधुबनी ट्रक हादसा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपी को कड़ी सज़ा और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।