जमुई। गुरुवार को जमुई रेलवे स्टेशन पर एक प्रेमी जोड़े के साथ स्वजनों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया, जिससे स्टेशन पर हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है, जब दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के जमुई स्टेशन पर रुकते ही यह घटना घटी।
मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरगंज गांव की रहने वाली 21 वर्षीय अमीषा कुमारी अपने पड़ोसी 30 वर्षीय प्रेमी जितेंद्र तांती के साथ बचपन से प्रेम संबंध में थी। परिवारवालों ने अमीषा की शादी किसी अन्य युवक से तय कर दी थी, लेकिन अमीषा ने परिवार के फैसले को नकारते हुए 6 दिसंबर 2024 को जितेंद्र के साथ घर से भागकर 10 दिसंबर को पटना सिविल कोर्ट में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों घूमने के लिए दिल्ली चले गए थे।
गुरुवार को जब दोनों पूर्वा एक्सप्रेस से जमुई स्टेशन पर उतरे, तो पहले से वहां मौजूद अमीषा के मामा और अन्य स्वजनों ने उन्हें पहचान लिया। देखते ही देखते स्वजनों ने दोनों को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। ‘पकड़ो-पकड़ो’ और ‘मारो-मारो’ की आवाजों के बीच रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज देव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बीच-बचाव कर प्रेमी जोड़े को वहां से सुरक्षित निकाला और थाना ले आए। थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल छानबीन शुरू कर दी।
प्रेमी जोड़े को स्वजनों के सुपुर्द किया गया
जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रेमी जोड़े को सुरक्षा के तहत थाने लाया गया था। छानबीन के दौरान प्रेमी जोड़े और उनके स्वजनों के बीच सहमति बनी। लिखित आवेदन लेने के बाद प्रेमी जोड़े को उनके स्वजनों को सौंप दिया गया। साथ ही, थानाध्यक्ष ने परिवारवालों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि वे प्रेमी जोड़े को धमकाने या किसी भी तरह की हिंसा करने से बचें।
Also Read: नीतीश सरकार की नई पहल, नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा के लिए मिलेगी पांच मौके, वेतन में भी होगा बदलाव
स्टेशन पर घंटों चला हंगामा
इस घटना के चलते रेलवे स्टेशन पर करीब दो घंटे तक तनाव की स्थिति बनी रही। यात्रियों और स्टेशन कर्मियों में दहशत का माहौल था। हालांकि, जीआरपी की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में आ गई और स्टेशन पर सामान्य गतिविधियां शुरू हो गईं।