बिहार

Lok Sabha Chunav 2024: बिहार में चौथे चरण की 5 सीटों पर मतदान, 2 केंद्रीय मंत्रियों समेत 55 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर

पटना. बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच सीटों-दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग जारी है. विधानसभा क्षेत्र के 349 बूथ हैं संवेदनशील ऐसे में यहां सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदाता कराए जाएंगे, जबकि शेष सभी बूथों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे. बता दें कि इन पांचों सीट पर 55 प्रत्याशी इपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

इन प्रत्याशियों में बीएसपी के पांच, कांग्रेस के एक, राजद के तीन, जदयू के एक भाजपा के तीन और लोजपा (रामविलास) के एक प्रत्याशी हैं. इनके अतिरिक्त 21 निर्दलीय, राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टी के 14 प्रत्याशी एवं 20 गैर मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण में इस चरण में 95, 83,662 मतदाता 9447 बूथों पर अपने मताधिकार का उपयोग करने की योग्यता रखते हैं.

बिहार में चौथे चरण के इस चुनाव की खास बात यह है कि इस चरण में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. इसी चरण में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह साख मुंगेर में दांव पर लगी हुई है. इनके अतिरिक्त दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, मनीगाछी विधायक ललित यादव का दरभंगा संसदीय सीट पर कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. वहीं, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी और नीतीश सरकार के ही दूसरे मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सनी हजारी के बीच भी दिलचस्प लड़ाई है. इनके अतरिक्त पूर्व मंत्री तथा राजद विधायक आलोक मेहता की प्रतिष्ठा भी दांव पर है.

बता दें कि पांचों सीटों पर कुल 95 लाख 83 हजार 662 मतदाता जिनमें 50 लाख 49 हजार 656 पुरुष और 45 लाख 33 हजार 813 महिला वोटर हैं, जबकि थर्ड जेंडर के 193 वोटर्स हैं. इनमें 100 साल से ज्यादा के 2814 वोटर्स हैं तो एक लाख 51 हजार 482 वोटर्स पहली बार वोट करेंगे. पांचों सीटों पर मात्र एक एनआरआई वोटर है.

92 हजार 313 दिव्यांग वोटर्स के लिए भी इंतजाम किए गए हैं. चौथे फेज की पांच सीटों के लिए कुल 9447 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें शहरी क्षेत्र में 1532 और ग्रामीण इलाकों में 7915 मतदान केंद्र हैं. 32 पिंक बूथ है, जहां सिर्फ महिला मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. 43 मॉडल बूथ बनाए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button