बिहार

Land For Job Scam: पहले बैठाए रखा फिर हुए 50 सवाल…लालू यादव से ED ने की 10 घंटे की पूछताछ, रात में छोड़ा

Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में ईडी की टीम ने लालू यादव से करीब 10 घंटे की पूछताछ की. लालू यादव सोमवार सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर ईडी दफ्तर (पटना) पहुंचे. करीब एक घंटे तक बैठाए रखने के बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई. ईडी की टीम ने रात करीब 9.05 बजे उन्हें (लालू यादव) छोड़ा. इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने लालू यादव से 50 से अधिक सवाल पूछे.

आज तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी ED

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू से 10 घंटे की पूछताछ के बाद आज यानी मंगलवार को ईडी तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी. बता दें कि लालू से पूछताछ के दौरान उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती समेत कई लोग ईडी दफ्तर के बाहर मौजूद थे. एक घंटे बैठाए रखने पर मीसा ने कहा कि उनके पिता की तबीयत बेहद खराब है. इसके बावजूद उन्हें एक घंटे तक बैठाए रखा. एक ही बार मुझे उनके पास जाने दिया.

पिता को कुछ हुआ तो पूरी जिम्मेदारी PM की होगी- मीसा

मीसा ने आगे कहा कि अगर उनके पिता को कुछ हुआ तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की होगी. मीसा ने कहा ईडी सिर्फ लालू परिवार को ही नहीं देश के संपूर्ण विपक्ष को डराना चाह रही है. वहीं नीतीश को लेकर उन्होंने कहा कि चाचा (नीतीश कुमार) से मुझे कई सवाल करने हैं. एक भतीजी के रूप में नीतीश चाचा का बार-बार स्वागत करूंगी.

ED ने 19 जनवरी को जारी किया था समन

बता दें कि जांच एजेंसी ने 19 जनवरी को इस मामले में लालू और उनके बेटे तेजस्वी को पूछताछ के लिए नया समन जारी किया था. समन में दोनों को 29 और 30 जनवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था. बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हाल ही में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी, मीसा भारती ,हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी, अमित कत्याल और दो कंपनियों के खिलाफ लिया समन जारी किया था. कोर्ट ने इन सभी को 9 फरवरी को पेशी पर बुलाया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button