लखीसराय: मां बनना किसी भी विवाहित महिला के लिए सबसे बड़े सौभाग्य की बात होती है। इसके लिए वह तमाम तरह के धार्मिक प्रयत्न भी करती है। एक बच्चे को जन्म देना उसके लिए सुकून भरा क्षण होता है। लेकिन, कुकृत्य से मां बनना पाप भी होता है।
इसी तरह की एक निर्दयी मां ने अपने ही डेढ़ घंटे पूर्व पैदा हुए नवजात शिशु (लड़का) को बोरे में रखकर झाड़ी में फेंक दिया। झकझोर देने वाली यह घटना बड़हिया प्रखंड के गंगासराय की है। ठंड के बीच बोरा में पड़ा नवजात शिशु रोता रहा। इसके बाद स्थानीय लोग उसे पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।
कुमार झारी से बोरे को बाहर निकाला तो उसके अंदर खून से सना नाभि लगा नवजात शिशु था।
उसे कपड़ा एवं चादर में लपेटकर सुरक्षित करते हुए पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पहुंची पुलिस के साथ रोहित कुमार बच्चे को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बड़हिया पहुंचाया।









