Bihar Crime: खगड़िया में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, MLA पन्ना लाल सिंह के भांजे थे कौशल सिंह

On: Wednesday, April 9, 2025 11:30 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Crime: बिहार के खगड़िया जिले में एक बड़ी वारदात हुई है. चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव में जेडीयू नेता कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कौशल सिंह खगड़िया के बेलदौर से जेडीयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे थे. साथ ही जेडीयू के जिला महासचिव थे. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में कौशल सिंह के भतीजे ने ही उन पर हमला करवाया. गोली लगने के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया जिले के बेलदौर से जेडीयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे कौशल सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घटना को तब अंजाम दिया, जब कौशल सिंह पत्नी के साथ अपने गोदाम से घर लौट रहे थे.

See also  पूर्व मुख्यमंत्री मांझी के परिजनों पर जानलेवा हमला!:चुनावी रंजिश में भांजी के बेटे-बहू समेत 4 लोगों को बंदूक की बट से पीटा, मारी तलवार

बदमाशों ने कौशल सिंह के सिर में मारी गोली

इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने कौशल सिंह के सिर में गोली मार दी. घटना जिले के चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव की बताई जा रही. मिली जानकारी के अनुसार, कौशल सिंह जेडीयू में जिला स्तर के नेता थे और पार्टी से जुड़े हुए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली लगने के बाद कौशल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गंभीर अवस्था में ही उनको इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया.

See also  आरा में चलती ट्रेन से बदमाशों ने लड़की को फेंका, मोबाइल छीनने का किया था प्रयास

कौशल सिंह के भतीजे पर लगा हत्या का आरोप

इधर, घटना के बाद परिजनों ने कौशल सिंह के भतीजे पर ही हत्या का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि कौशल सिंह के भतीजे ने ही घटना को अंजाम दिया है. मिली खबर के अनुसार, कौशल सिंह का पूर्व में भतीजे के साथ विवाद चल रहा था. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली गई. इधर, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

जेडीयू के बडे़ नेताओं में पन्नालाल सिंह पटेल की गिनती

बेलदौर से विधायक पन्नालाल सिंह पटेल की गिनती जेडीयू के बड़े नेताओं में होती है. पन्नालाल सिंह पटेल चार बार के विधायक हैं. सन 2000 में पन्नालाल सिंह पटेल ने सबसे पहले खगड़िया जिले के चौथम विधानसभा क्षेत्र से अपनी जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने बेलदौर विधानसभा सीट का रुख किया और तब से वो इस सीट से लगातार जीत रहे हैं.

See also  पत्नी और 3 बच्चों को मैंने गोली मार दी… पुलिस को फोन कर BJP नेता ने दी थी खूनी वारदात की जानकारी, जानिए क्यों खेला खूनीखेल?

पन्नालाल सिंह पटेल के पिता चंद्र किशोर सिंह पटेल एक किसान थे और वह मूल रूप से बेलदौर के ही रहने वाले थे. पन्नालाल सिंह पटेल जब पहली बार विधायक बने, उस वक्त वह तत्कालीन समता पार्टी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे. इसके बाद से उन्होंने 2010 में बेलदौर विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमाई और इसमें भी वह सफल रहे.

Bihar News: आशिक को अमीर बनाने में तस्कर बन गई महिला, पति का छोड़ा साथ; कारनामे सुन पुलिस के भी उड़े होश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment