बिहार के कैमूर जिले में सोमवार को उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3,589 लीटर शराब बरामद की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में नारंगी (संतरे) से लदे ट्रक के बीच शराब की खेप को छुपाकर ले जाया जा रहा था। उत्पाद विभाग की टीम ने भभुआ-चैनपुर पथ पर वाहन जांच के दौरान ट्रक का पीछा कर इसे पकड़ा। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
ट्रक चालक गिरफ्तार, राजस्थान का निवासी
इस कार्रवाई में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान राजस्थान के पीपलू थाना क्षेत्र के डेढ़िया गांव निवासी शंकर लाल के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय बद्री लाल का पुत्र है। पूछताछ के दौरान चालक ने स्वीकार किया कि वह दिल्ली से शराब की खेप लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था। माना जा रहा है कि आगामी नए साल के अवसर पर इस शराब को खपाने की योजना थी।
कैसे पकड़ी गई शराब की खेप
उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम ने सुअरा नदी के पास से ट्रक का पीछा किया। भभुआ कोर्ट के पास ट्रक को रोककर जब तलाशी ली गई, तो ट्रक में नारंगी के बीच बड़ी चालाकी से शराब की पेटियां छुपाई गई थीं। संतरे की आड़ में तस्कर शराब को एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाने की फिराक में थे।
शराबबंदी के बावजूद सक्रिय तस्कर
बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है, बावजूद इसके तस्कर अलग-अलग हथकंडे अपनाकर अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं। कभी सब्जियों की आड़ में तो कभी अन्य सामानों के बीच शराब को छुपाकर राज्य में लाया जाता है। इस बार शराब तस्करों ने संतरे के बीच शराब की पेटियां छुपाकर राजस्थान से पश्चिम बंगाल ले जाने की कोशिश की।
Also Read: तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान किया… Video बना कर लिया सुसाइड
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसका मुख्य सरगना कौन है। साथ ही, शराब की खेप कहां-कहां सप्लाई की जानी थी, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
यह घटना बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध तस्करी के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करती है। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीमों ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ी मात्रा में शराब बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।