कटिहार पुलिस की बड़ी सफलता: स्मैक और नकदी के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
कटिहार जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। रौतारा थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए स्मैक की तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तीनों के पास से 28.86 ग्राम स्मैक, 7,37,720 रुपये नगद और दो इलेक्ट्रॉनिक मापन यंत्र भी बरामद किए हैं। ये आरोपी कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के खुदना गांव के निवासी हैं, जिनके नाम धीरज कुमार, छोटू पासवान और श्याम किशोर पासवान बताए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में रौतारा थाना कांड संख्या 101/24 के तहत धारा 8(सी)/21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि धीरज कुमार के घर पर छापेमारी के दौरान ये आरोपी पकड़े गए। इनमें से एक आरोपी, छोटू पासवान, पहले भी स्मैक तस्करी में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ पहले से ही एक मामला दर्ज है।
इस संदर्भ में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने बताया कि इस छापेमारी का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर रोक लगाना है। उन्होंने बताया कि रौतारा थानाध्यक्ष और उनकी टीम इस अभियान को पूरे जिले में सख्ती से लागू कर रही है और इसमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग अपेक्षित है। पुलिस थानाध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि वे मादक पदार्थों के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का सहयोग करें, ताकि समाज को इस बुराई से बचाया जा सके।