कटिहार: बिहार के कटिहार में एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम जुड़वा भाइयों की मौत हो गई है. जिले के आजमनगर थाना के कौआमारी गांव में जुड़वा भाइयों की डूबने से मौत हो गई है. खेलने के दौरान जुड़वा भाई घर के पास स्थित तालाब के पास पहुंच गए, जहां अनियंत्रित होकर दोनों गहरे पानी में चले गए, जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. वहीं ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों का शव तालाब से निकाल लिया गया है.
बता दें कि, जिले के कौआमारी के रहने वाले जावेद आलम का परिवार दिनचर्या के काम में लगा था. इसी दौरान खेलने के लिए घर से बाहर निकले दो जुड़वा भाई पास के तालाब पहुंच गए और अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चले गए. वहीं, मासूमों के रोने की आवाज सुनकर घर वाले और आसपास के लोग बाहर निकले लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला. इस दौरान अनहोनी की आशंकाओं के बीच जब परिजन तालाब किनारे पहुंचे तब तक दोनों मासूमों की मौत हो चुकी थी और लाश पानी में उपलाता दिखा. किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया.
वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने पर आजमनगर के अंचल पदाधिकारी संजय कुमार मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. इस घटना के बारे में उन्होंने बताया कि, पंचनामा बनाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.