राजद सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला जोगा डॉन गिरफ्तार, CBI ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस
पटना. राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला हरियाणा का जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन गिरफ्तार हो गया है. उसके खिलाफ सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. सभी देशों के कानूनी एजेंसी को उसके बारे में सूचना दी गई थी.
सीबीआई ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
आपको बता दें की जोगा डॉन फिलिपींस बैंकॉक होते हुए कल दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. दिल्ली एयरपोर्ट पर ही सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हरियाणा पुलिस का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर जोगा डॉन को बहुत जल्दी पटना पुलिस रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी. अब देखना है की सीबीआई जोगा डॉन को कब तक पटना पुलिस को रिमांड पर देती है.
हरियाणा का मोस्ट वांटेड है जोगा डॉन
बता दें कि जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन हरियाणा पुलिस का मोस्ट वांटेड है. हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में उसका नाम दूसरे नंबर पर था. उसने 30 दिसंबर 2017 को उसने करनाल के रहरा गांव के जयदेव को 13 गोलियां मार कर हत्या कर दी थी, तब से जोगा डॉन फरार चल रहा था. जयदेव हरियाणा पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर थे. आपको बता दे की राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव भी हरियाणा के रहने वाले हैं. पिछले दिनों जोगा ने संजय यादव को फोन कर 20 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. इसकी शिकायत संजय यादव ने केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक किया था.
सुरेंद्र ग्योंग का छोटा भाई है जोगा
जोगा डॉन सुरेंद्र ग्योंग का छोटा भाई है. सुरेंद्र ग्योंग हरियाणा में आतंक का पर्याय बन गया था. 2017 में करनाल पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया था. सुरेंद्र के एनकाउंटर में जयदेव ने मुखबरी की थी और यही कारण था कि जोगा डॉन ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर जयदेव की हत्या 30 दिसंबर 2017 को किया था. दिल्ली हरियाणा समेत कई राज्यों में जोगा डॉन पर कई केसे दर्ज हैं. जोगा पर डकैती, हत्या के प्रयास, मारपीट रंगदारी, फिरौती और अपहरण समेत कई अन्य संगीन वारदातों के केस दिल्ली हरियाणा समेत कई राज्यों में दर्ज हैं. हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने पिछले साल 24 अक्टूबर को इंटरपोल से जोगा डॉन के खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था.
2024 में फिलिपींस पुलिस ने किया था गिरफ्तार
जोगा डॉन को 9 फरवरी 2024 को फिलिपींस पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तब से उसे भारत लाने की तैयारी चल रही थी. सीबीआई 2021 से अब तक 100 से अधिक वांटेड अपराधियों को इंटरपोल चैनलों के माध्यम से भारत लाया है. कल रविवार को जोगा डॉन को फिलिपींस बैंकॉक के रास्ते दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया, जहां सीबीआई ने उसे अपने गिरफ्त में ले लिया. अब पटना पुलिस भी जोगा डॉन की रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. क्योंकि पटना के सचिवालय थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सचिवालय एसडीपीओ डॉक्टर अनु कुमारी ने बताया कि, बड़े अधिकारियों के आदेश के बाद जोगा डॉन को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाएगा.