Monday, December 30, 2024
HomeBiharसीतामढ़ी में नवरात्रि पूजन के लिए तालाब किनारे गईं 5 युवतियां डूबीं,...

सीतामढ़ी में नवरात्रि पूजन के लिए तालाब किनारे गईं 5 युवतियां डूबीं, 2 की मौत, एक सुरक्षित; 2 की तलाश जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक साथ पांच युवतियां तालाब में डूब गईं। वह सभी शारदीय नवरात्र की तैयारी के लिए मिट्टी खोदने गईं हुई थीं। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

पांच युवतियाें में दो की मौत हो गई है। उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, एक युवती को सुरक्षित निकाला गया है। दो अन्य युवतियां अब भी लापता हैं, उन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

बथनाहा के कोदरकट गांव की घटना

बथनाहा थाना क्षेत्र की रानौली पंचायत के कोदरकट गांव का यह वाकया है। तालाब में डूबीं पप्पू सिंह की 18 एवं 20 साल की पुत्री, दिवंगत ललन सिंह की दो पुत्रियां, जिनमें एक को सुरक्षित बचा लिया गया है तो दूसरी बहन अभी लापता है। शंभू सिंह की 21 वर्षीय पुत्री अभी लापता है।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा

थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी का कहना है कि सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। खोजबीन जारी है। थानाध्यक्ष के अनुसार, गुरुवार से आरंभ होने वाली शारदीय नवरात्र को लेकर मंगलवार दोपहर दो बजे के लगभग पूजन-सामग्री बनाने के लिए एक साथ पांचों युवतियां गांव स्थित तालाब किनारे गई थीं।

उन्होंने बताया कि दिवगंत ललन सिंह की दो बच्चियों में एक का पांव फिसला तो एक छोटी युवती डूबने लगी। जिसे बचाने के लिए बारी-बारी से सभी युवतियां तालाब में कूदीं और डूबते चली गईं। इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News