BIHAR: पति दिल्ली में, पत्नी बिहार में…संतान की चाहत में झाड़ फूंक कराने मौलाना के पास पहुंची, प्रेग्नेंट हुई तो मचा बवाल
बिहार के दरभंगा में झाड़ फूंक का झांसा देकर एक मौलाना ने एक महिला के साथ रेप किया. यह महिला मौलाना के पास संतान के लिए झाड़ फूंक कराने जाती थी. चूंकि महिला का पति छह महीने से दिल्ली में रहकर नौकरी करता था, ऐसे में जैसे ही घर वालों को खबर मिली कि महिला दो महीने की प्रेग्नेंट है तो बवाल मच गया. इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई. इसके बाद पुलिस ने मौलान को अरेस्ट कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
मामला दरभंगा के नेहरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पुलिस के मुताबिक इस महिला की शादी दो साल पहले ही हुई थी. इस दौरान उसे बच्चा नहीं हुआ तो उसकी सास उसे लेकर गांव के पास ही किराए का घर लेकर रह रहे मौलाना मोहम्मद आलमगीर के पास पहुंची. मौलाना ने पीड़ित महिला को देखते ही कहा कि उसके ऊपर जादू टोना किया गया है. उसे खत्म करने के लिए कई बार यहां आना होगा.
प्रेग्नेंसी की जानकारी के बाद मचा बवाल
उस दिन के बाद मौलाना के बुलाने पर पीड़िता उसके पास अकेले आने लगी. इसी दौरान आरोपी मौलाना ने उसे झांसे में लेकर बार बार रेप किया. इसकी वजह से वह प्रेग्नेंट हो गई. दो महीने बाद महिला की प्रेग्नेंसी की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो हंगामा मच गया. दरअसल इस महिला का पति बीते छह महीने से दिल्ली में रह रहा था. ऐसे में परिवार को लोगों ने महिला से पूछा कि वह प्रेग्नेंट कैसे हुई.
मौलाना को अरेस्ट कर जेल भेजा
जब महिला ने पूरी कहानी बताई तो परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मौलाना को अरेस्ट कर उससे जरूरी पूछताछ की और फिर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच कराई जा रही है. उधर, घटना की जानकारी होने पर महिला का पति भी दिल्ली से दरभंगा लौटा है. अब बड़ा सवाल यह है कि महिला के पेट में पल रहे इस बच्चे का क्या होगा.