बिहार

बिहार के गया में भीषण सड़क हादसा, बारात जा रहे चार लड़कों की मौत

गया. बिहार में गाड़ियों की तेज रफ्तार के कारण आये दिन लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला गया के बेलागंज थाना क्षेत्र गया-पटना मार्ग एनएच 83 के खिजरसराय-रामपुर मोड़ के समीप की की है. यहां एक ही बाइक पर सवार होकर बारात जा रहे चार लड़कों की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए. एक साथ गांव के चार युवकों की मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया है. शादी की खुशियों के बीच दूसरी तरफ मातम का भी माहौल है. हादसे के बाद ड्राइवर हाईवा लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार बेलागंज थाना के सिमरा गांव से चाकन्द थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात जा रही थी. बारात में शामिल होने के लिए बाइक पर सवार होकर चार लड़के चाकंद जा रहे थे. इसी दौरान बाइक (बीआर-02-बीके-3839) सवार चारों युवक जैसे ही खिजरसराय रोड से एनएच पर उतरे थे कि तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा से टक्कर हो गई. तेज रफ्तार में आ रहे हाइवा ने चारों को रौंद डाला, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर हाईवा लेकर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

खुशी का माहौल गम में बदला

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों लड़कों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दे दी. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विनय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. चारों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद मृतकों के यहां कोहराम मच गया है. पुलिस चालक की तलाश कर रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button