बिहार

रफ्तार का कहरः बेकाबू वाहन ने सात लड़कों को रौंदा, दो भाइयों की मौत; परिवार में मचा कोहराम

दरभंगा में एक बेकाबू वाहन ने सात बच्चों को कुचल दिया जिनमें से दो की मौत हो गई। मरने वाले दोनों सगे भाई थे। घटना पतोर ओपी क्षेत्र के होरलपट्टी-फेकला पथ पर हुई। वाहन की चपेट में आए सभी किशोर थे और सुबह सुबह जॉगिंग के लिए घर से निकले थे। मृतकों के घर में कोहराम मच गया है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब पांच बजे एक वाहन ने सात किशोरों को रौंद दिया और गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार हो गया। इस घटना में दो भाइयों की मौत हो गयी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक किशोर को पीएमसीएच रेफर किया है जबकि अन्य चार घायल किशोरों का इलाज दरभंगा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

मृतकों की पहचान पतोर ओपी क्षेत्र के रमपुरा निवासी हरेराम मुखिया के पुत्र नीतीश मुखिया (16) और छतीस मुखिया (14) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सुबह करीब 4.30 बजे सभी किशोर जॉगिंग के लिए सड़क पर गए थे। जॉगिंग के बाद वे सड़क किनारे रखे बिजली पोल पर बैठे थे। इसी दौरान एक वाहन ने सभी को जोरदार ठोकर मार दी। शोर सुनकर गांव का एक व्यक्ति मौके पर मौके पर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को डीएमसीएच ले गए। वहां नीतीश और छतीश को मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Train Alert: बरौनी से गुजरने वाली रक्सौल हैदराबाद समेत कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

स्थानीय लोगों ने इस सड़क हादसे पर आक्रोश जताया है। कहा जा रहा है कि बेकाबू होकर गाड़ियां सड़कों पर चलती हैं लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती। कई ऐसे भी वाहन चलते हैं जो तकनीकि रूप से फिट नहीं हैं। परिवहन विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा है। मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा की मांग की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button