पटनाबिहार

फिर बैकफुट पर सरकार! स्कूलों में छुट्टियों की कटौती पर आया JDU का बयान, CM Nitish Kumar लेंगे फैसला?

पटना: बिहार में छुट्टियों को लेकर मचे घमासान के बीच अब सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. मंगलवार (28 नवंबर) को जेडीयू नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने इसको लेकर बयान दिया है. वह भी मान रहे हैं कि शिक्षा विभाग के 2024 वाले कैलेंडर में छुट्टियों की जो कटौती की गई है वह गलत है. जो परंपरा चली आ रही है उसके अनुसार मानना चाहिए.

अशोक चौधरी बोले- दोबारा नहीं होनी चाहिए थी गलती

अशोक चौधरी ने कहा कि पहले भी इस तरह हुआ था और जब हमारे नेता (नीतीश कुमार) के संज्ञान में मामला आया था तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुधार किया था. इस सवाल पर कि क्या आप मान रहे हैं कि बार बार ये गलती हो रही है? इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि सरकार के संज्ञान का ये निर्णय नहीं है. पिछली बार अगर नीतीश कुमार ने सुधार कर दिया था दोबारा इस तरह की गलती नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन सरकार के स्तर पर निर्णय नहीं है. नीतीश कुमार के संज्ञान में आते ही इसमें सुधार होगा.

अशोक चौधरी ने बयान देते हुए मीडिया से कहा कि जो परंपरा के अनुसार होता आया है उसे मानना चाहिए. बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए हिंदू विरोधियों के सवाल पर कहा कि कौन है जो हिंदू का ठेका ले लिया है? हम लोग कहां से आए हैं? हम लोग क्या हैं? हम लोग हिंदू नहीं हैं? टीका चंदन करके पूजा करके महादेव को प्रणाम करके निकले हैं तो हिंदू नहीं हैं? बीजेपी हिंदू की बात करती है तो हिंदू हो गई और बाकी लोग सबकी बात करते हैं तो वो दूसरे हो गए?

पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला

बता दें कि पहले भी छुट्टियों में कटौती को लेकर मामला सामने आया था. इसी साल 29 अगस्त को शिक्षा विभाग की ओर से संशोधित छुट्टी की सूची जारी की गई थी. इसमें सितंबर से दिसंबर तक पड़ने वाली 23 छुट्टियों को घटाकर 11 कर दिया गया था. इसके बाद विरोध हुआ तो सरकार ने कटौती के आदेश को वापस ले लिया था. एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button