बिहार

Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों के लिए खुशखबरी, यहां झमाझम बरसेंगे बादल, पढ़ लें मौसम विभाग का अलर्ट

पटना: सावन की शुरुआत के साथ ही बिहार के कई जिलों में मौसम बदल गया है. एक बार फिर मानसून के एक्टिव होने से कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है. पटना मौसम विभाग की माने तो पिछले 14 दिनों से मानसून वाली बारिश नहीं हुई है. राजधानी पटना में सामान्य से 48 फीसदी कम बारिश, जबकि सिवान जिले को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश का आंकड़ा सामान्य से कम है.

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शनिवार यानी आज के लिए 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भोजपुर, बक्सर, सिवान, सारण, गोपालगंज, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण शामिल हैं. इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

30, 31 जिलाई के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जुलाई को सारण, सिवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा और मधेपुरा में कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं 31 जुलाई यानी बुधवार को सिवान, सारण, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, भभुआ, अरवल और औरंगाबाद में कई जिलों में बारिश की संभावना हैं.

इन जिलों में कब होगी बारिश

दूसरी तरफ 1 अगस्त को मौसम विभाग के मुताबिक, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, पटना भोजपुर, बक्सर, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, भागलपुर, शेखपुरा, लखीसराय, बांका, जमुई, खगड़िया और मुंगेर में कई स्थानों पर बारिश की संभावना हैं. इधर प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश के आसार है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button