बिहार

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, दरभंगा-समस्तीपुर होकर हावड़ा जाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन; कब से चलेगी? देखें लिस्ट

पर्व-त्योहार में ट्रेन में यात्रियों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए रेलवे ने रक्सौल से हावड़ा के लिए साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने बताया कि यह ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किउल होते हुए हावड़ा तक जाएगी। इसके तहत गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलेगी। इसके बाद यह ट्रेन 17.45 बजे बैरगनिया, 18.25 बजे सीतामढ़ी, 18.55 जनकपुर रोड, 19.55 बजे दरभंगा, 21.20 बजे समस्तीपुर, 22.15 बजे बरौनी, 23.50 बजे किउल रूकते हुए अगले दिन सोमवार को 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 23.00 बजे खुलेगी। अगले दिन रविवार को 06.40 बजे झाझा, 07.30 बजे किउल, 08.40 बजे बरौनी, 09.45 बजे समस्तीपुर, 10.55 बजे दरभंगा, 11.40 बजे जनकपुर रोड, 12.15 बजे सीतामढ़ी तथा 12.58 बजे बैरगनिया रूकते हुए 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button