बिहार के गया जिले में सोमवार की सुबह एक दुखद घटना घटी, जब गया पुलिस लाइन में तैनात एक महिला सिपाही ने आत्महत्या कर ली। महिला पुलिसकर्मी की लाश बैरक में मिलने के बाद पूरे पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही गया के एसएसपी आशीष भारती मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही अन्य पुलिसकर्मी भी घटना स्थल पर जुट गए।
जानकारी के अनुसार, यह महिला सिपाही पिछले कुछ समय से तनाव में थी। हालाँकि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस अधिकारियों ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की पूरी छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम और टेक्निकल सेल को बुलाया गया, ताकि आत्महत्या के संभावित कारणों का पता लगाया जा सके और साक्ष्य जुटाए जा सकें।
इस घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों को खबर दी गई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। रामपुर थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसएसपी आशीष भारती ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा, “एक महिला सिपाही ने आत्महत्या कर ली है। वह गया पुलिस केंद्र में प्रतिनियुक्त थी। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और आवश्यक जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल और टेक्निकल सेल की मदद ली जा रही है।”