गया। डीडीयू-गया रेलखंड पर गुरुवार देर रात आनंद विहार-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12284) में चोरी की वारदात हुई। यह घटना कष्ठा और परैया स्टेशन के बीच पोल संख्या 482/10 के पास रात करीब 1:05 बजे घटी। चोरों ने कोच बी1, बी2 और एस4 को निशाना बनाया और यात्रियों का सामान चोरी कर फरार हो गए।
चोरी के बाद यात्रियों ने रेल मदद सेवा पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद रफीगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर ने पुष्टि की कि दो से चार की संख्या में चोरों ने ट्रेन को वैक्यूम कर घटना को अंजाम दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
घटना से आक्रोशित यात्रियों ने ट्रेन रोककर हंगामा किया, जिससे करीब 40 मिनट तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा और ट्रेन करीब 2 बजे आगे रवाना हुई। गया जंक्शन पहुंचने पर जीआरपी इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह ने ट्रेन को अटेंड किया।
यात्रियों की शिकायत पर सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी देवी को जांच के लिए ट्रेन में भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और चोरों की तलाश की जा रही है। लगातार हो रही रेल यात्रियों के साथ चोरी की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।