आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रही एक महिला इंजीनियर के साथ छेड़खानी का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पेंट्रीकार मैनेजर संतोष साह के खिलाफ नरकटियागंज रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी नरकटियागंज के शिवगंज मोहल्ले का निवासी है।
जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय महिला इंजीनियर आठ अप्रैल की सुबह बगहा स्टेशन से ट्रेन के थ्री एसी इकोनॉमी कोच (एम-2) में सवार हुई थी और उसे मुजफ्फरपुर जाना था। लगभग आधे घंटे बाद जब ट्रेन हरिनगर स्टेशन के आसपास पहुंची, तभी पेंट्रीकार मैनेजर ने उसे अकेला पाकर छेड़खानी शुरू कर दी। महिला के अनुसार, आरोपी ने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की और विरोध के बावजूद नहीं माना। पीड़िता के चिल्लाने पर अन्य यात्री पहुंचे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच, आरोपी पीपरा स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर फरार हो गया।
महिला इंजीनियर ने इस संबंध में पहले मुजफ्फरपुर रेल थाना में आवेदन दिया था, जिसके आधार पर नरकटियागंज में केस दर्ज किया गया है। रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। खास बात यह है कि संतोष साह पहले भी वर्ष 2023 में अवैध रूप से यात्रियों से वसूली के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। वर्तमान मामले के साथ-साथ उसके विरुद्ध पुराने मामलों की भी जांच की जा रही है।
रेल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।