बिहार

पवन एक्सप्रेस में बुजुर्ग यात्री को आया हार्ट अटैक, टीटीई ने CPR देकर बचाई जान

पटना: “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय…” यह कहावत एक बार फिर चरितार्थ हुई जब पवन एक्सप्रेस में एक बुजुर्ग यात्री की जान समय रहते CPR देकर बचा ली गई। दरभंगा से लोकमान्य तिलक जा रही गाड़ी संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस में 65 वर्षीय बुजुर्ग यात्री को हार्ट अटैक आ गया। उस वक्त गाड़ी सोनपुर-छपरा रेलखंड के बीच थी, और यात्री अपने भाई के साथ ए-वन कोच में बनारस की यात्रा कर रहे थे।

यात्री के बेहोश होते ही उनके भाई ने रेल मदद सेवा के जरिए सहायता मांगी। तुरंत ही सूचना मिलते ही टीटीई संविद कुमार सक्रिय हो गए। यात्री के भाई ने अपने पारिवारिक डॉक्टर से भी संपर्क किया, जिन्होंने उन्हें CPR देने की सलाह दी। डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार, टीटीई संविद कुमार ने तत्परता से करीब 15 मिनट तक बुजुर्ग यात्री को CPR दिया, जिससे उनकी आंखें खुल गईं और वे होश में आ गए।

ट्रेन के छपरा स्टेशन पहुंचते ही रेलवे के चिकित्सकीय दल द्वारा यात्री को प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस अद्भुत तत्परता और मानवता के कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने टीटीई संविद कुमार को सम्मानित किया।

Sarkari Naukri 2024: रेलवे में 10वीं पास के लिए 5000+ नौकरियां, जानें डिटेल्स

इस घटना ने यह साबित कर दिया कि यदि समय पर सही कदम उठाए जाएं, तो किसी की भी जान बचाई जा सकती है। टीटीई संविद कुमार की यह तत्परता और सतर्कता काबिल-ए-तारीफ है, जिन्होंने एक यात्री की जान बचाने के लिए अपनी ड्यूटी से आगे बढ़कर मानवीयता का परिचय दिया।

बिहार शिक्षक ट्रांसफर: क्या एक ही स्कूल में होगी पति-पत्नी की नियुक्ति? शिक्षा विभाग में मंथन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button