DARBHANGA: बिहार में पूर्णत: शराबबंदी है लेकिन शराब की तस्करी करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन शराब की तस्करी करने के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।
इस बीच दरभंगा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां तस्करों ने कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ा।
जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो शराब माफिया उग्र हो गए। शराब माफियाओं ने विरोध कर रहे लोगों के साथ मारपीट भी की। उसके बाद स्थानीय लोगों ने बेंता ओपी की पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह व बेंता ओपी प्रभारी उमेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पोखर से बोरे में रखी शराब बरामद कर ली। साथ ही कब्रिस्तान से भी शराब बरामद की।
बेंता ओपी अध्यक्ष ने बताया कि कुल 294 लीटर नेपाली सोफिया शराब जब्त की गई है। शराब तस्करी का काम मनोज महतो, छोटू कुमार, गोपाल कुमार इत्यादि कर रहे थे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।