दरभंगा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां एक महिला की ऑपरेशन से डिलीवरी कराने के दौरान डॉक्टर्स ने उसके पेट में कपड़ा छोड़ दिया. कपड़ा छोड़ने की वहज से महिला को लगातार पेट में दर्द बना हुआ था और उसका घाव भी नहीं सूख रहा था. इस वजह से उसने स्थानीय स्तर पर प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया. प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला के पेट से कपड़ा निकाला गया है. उसके पति ने इसकी शिकायत डीएमसी के अधीक्षक से की है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला दरभंगा के मेडिकल कॉलेज का है. जहां पर 8 अक्तूबर को जाले थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पश्चिमी गांव की रहने वाले शिवम ठाकुर ने अपनी पत्नी अंजला कुमारी को डीएमसीएच के गायनिक विभाग में भर्ती किया था. ऑपरेशन के बाद उनके यहां बेटे ने जन्म लिया. 14 अक्तूबर को अंजला को वहां से छुट्टी दे दी गई. लेकिन, ऑपरेशन वाली जगह पर उसे दर्द बना रहा और उसका घाव भी सूखने का नाम नहीं ले रहा था.
ऑपरेशन के वक्त कपड़ा पेट में छूटा
जब वह घर पहुंची तो उसकी तकलीफ लगातार बढ़ती ही जा रही थी. जिसके बाद शिवम ने अपनी पत्नी को स्थानीय स्तर पर प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर को दिखाने के बाद जब जांच की गई तो ऑपरेशन की जगह पर ट्रेट्रा यानी ऑपरेशन के वक्त खून साफ करने वाला कपड़ा छोड़ दिया था. कपड़ा वहां से निकाला गया. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत अंजला के परिजनों ने डीएमसीएच के अधीक्षक से पूरे मामले की शिकायत की.
DMCH की अधीक्षक क्या बोलीं?
डीएमसीएच की अधीक्षक डॉ. अलका झा ने बताया कि उनके संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया उन्होंने तुरंत मरीज को घर से बुलवाया है. एंबुलेंस भेजकर उन्होंने अंजला को हॉस्पिटल बुलवाया है जहां पर उसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता ये है कि किसी भी स्थिति में मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो. उन्होंने बताया कि घाव से पस आ रहा है. वह खुद इस मामले को मॉनीटर कर रही हैं. वह मरीज अंजला से भी मिली हैं. कपड़ा छूटने की बात पर उन्होंने कहा कि कपड़ा कैसे छूटा यह जांच का विषय है इसकी जांच की जाएगी.