Home » Dana Cyclone: दाना चक्रवात से बिहार में बिगड़ा मौसम, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में आंधी और बारिश का अलर्ट

Dana Cyclone: दाना चक्रवात से बिहार में बिगड़ा मौसम, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में आंधी और बारिश का अलर्ट

by Gautam Pandey

Dana Cyclone: बिहार में दाना चक्रवात के कारण मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान दाना का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है, जिससे कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने इस चक्रवात को लेकर राज्य के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में अलर्ट जारी किया है।

जमुई और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, जमुई जिले और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। दाना चक्रवात का प्रभाव गुरुवार से ही राज्य के विभिन्न जिलों में महसूस किया जाने लगा था, जिसमें पिछले 24 घंटे में पूर्णिया और कटिहार समेत 11 जिलों में तेज हवाओं और बरसात की स्थिति बनी रही। इस दौरान लोगों को आंधी-तूफान से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

दाना चक्रवात के बिहार पर प्रभाव का आकलन

हालांकि, मौसम विभाग का मानना है कि दाना चक्रवात का बिहार में बड़ा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि राज्य में पहुंचते-पहुंचते यह तूफान कमजोर हो जाएगा। बिहार के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में इसका ज्यादा असर दिखने की संभावना है, लेकिन शुक्रवार शाम से इसके असर में कमी आने का अनुमान है। पटना मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सुनील नारायण थूल ने खराब मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यदि बिजली चमकती है या गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देती है, तो किसान और अन्य नागरिकों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी चाहिए। पेड़ों के नीचे आश्रय लेने से बचें, क्योंकि बिजली गिरने का खतरा ज्यादा होता है।

24 अक्टूबर को इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, पटना, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, कैमूर और रोहतास जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा, बिजली गिरने की आशंका के कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

भाभी ने रची साजिश, प्रेमी को बुलाकर ननद का कराया दुष्कर्म, वीडियो बना कर किया वायरल

You may also like

Leave a Comment