Cyclone Dana: पटना: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का कहर अब बढ़ता जा रहा है और इसके प्रभाव से बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तूफान ‘दाना’ ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों की ओर तेजी से बढ़ रहा है और इसके गंभीर रूप लेने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 अक्टूबर की सुबह यह तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों से टकराएगा, जिससे 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा।
बिहार में ‘दाना’ का असर
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि चक्रवात ‘दाना’ का असर बिहार के 19 जिलों पर पड़ेगा, जिनमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, जहानाबाद और नालंदा प्रमुख हैं। इन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के 20 जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 23, 2024
हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने यह भी बताया है कि मुजफ्फरपुर, वैशाली, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल, जमुई, मुंगेर, सहरसा, अररिया, बांका, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में अगले एक से तीन घंटों के दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात हो सकता है।
पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक चक्रवाती तूफान "दाना" के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।#IMDWeatherUpdate #imd #bayofbengal #weather #weatherforecast… pic.twitter.com/7m97XfFHXD
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 23, 2024
आज हो सकता है ‘दाना’ और खतरनाक
24 अक्टूबर को ‘दाना’ के गंभीर चक्रवात में बदलने की संभावना है। इसके बाद, 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह यह तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्रों में पहुंचने की उम्मीद है। तूफान का प्रभाव बिहार में भी महसूस किया जा रहा है, और इसके कारण कई जिलों में हवा का प्रवाह तेज हो गया है। इस वजह से पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 22, 2024
तापमान में गिरावट और चक्रवात का प्रभाव
बिहार में बुधवार से ही ‘दाना’ चक्रवात का असर दिखने लगा है। बुधवार शाम से आसमान में बादल छाए रहे और कई जिलों में तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि 26 अक्टूबर तक चक्रवात का प्रभाव रहेगा, जिसके कारण राज्य में बारिश और हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद 27 अक्टूबर से धीरे-धीरे मौसम साफ होने लगेगा और धूप खिलेगी।
Cyclone Dana: ओडिशा-बंगाल में कहर बरपा सकता है ‘दाना’, 500 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, 16 घंटे उड़ानों पर रोक
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहें। भारी बारिश और वज्रपात से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहने और बाहर जाने से बचने की सलाह दी गई है।