बिहारभागलपुर

Bihar News: साइबर ठग ने जज को ही लगा दिया चूना, कार लोन चुकाने के नाम पर उड़ाए 8.49 लाख

देशभर में इन दिनों साइबर ठगी की घटना में बेहद तेजी से बढ़त हो रही है. भागलपुर से भी साइबर ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे, सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल यहां साइबर ठगों ने जज साहब को ही चूना लगा दिया . बड़ी चतुराई से उनके खाते से लगभग साढ़े आठ लाख रुपए उड़ा लिए.

यह घटना भागलपुर के नवगछिया से सामने आया है, जहां न्यायालय के अपर मुख्य न्यायाधीश महेश्वर नाथ पंडित से साइबर ठगों ने 8 लाख 49 हज़ार रुपए की ठगी कर ली. उनके मोबाइल पर जैसे ही पैसे की डेबिट होने का मैसेज आया उन्होंने तुरंत ही 1930 नंबर पर कॉल कर सारी जानकारी शेयर की. तुरंत ही साइबर ठगों के खाते में बचे 5 लाख की रकम पर साइबर एक्सपर्ट ने रोक लगा दी.

बैंक मैनेजर बताकर की ठगी

यह पूरी घटना कार लोन चुकाने को लेकर हुई. न्यायाधीश ने इसको लेकर नवगछिया साइबर थाना में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने लिखा है कि जब वह भागलपुर में पोस्टेड थे तब आदमपुर के स्टेट बैंक शाखा से 2 लाख रुपये का कार लोन लिया गया था और 8 जून को उनका ट्रांसफर नवगछिया व्यवहार न्यायालय में हो गया.

दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्री हो जाएं सावधान! इन रूट पर जाने वाली ट्रेनें रहेंगी निरस्त-देखें लिस्ट

कुछ दिन बाद उनके मोबाइल पर एसबीआई के शाखा प्रबंधक से संपर्क करने के लिए एक मैसेज आया. गूगल पर एसबीआई के आदमपुर शाखा के मैनेजर का नंबर सर्च करके उन्होंने फोन किया तो दूसरी ओर से बात करने वाले युवक ने खुद को एसबीआई का मैनेजर बताया, और योनो एप डाउनलोड करने को कहा. फिर उसके अंदर कुछ स्टेप्स बाताए जिसे पूरा करने के बाद अचानक अकाउंट से साढ़े आठ लाख रुपए कट गए. और सारे पैसे ठगी करने वालों के अकाउंट में चले गए. यह देखकर जज साहब पूरी तरह हैरान रह गए. मामले में साइबर थाना अध्यक्ष मनोज सुमन ने 5 लाख रुपये पर स्टे लगाते हुए कार्रवाई की बात कही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button