आज देश भर में अधर्म पर धर्म की जीत का त्योहार दशहरा बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दिल्ली, पटना समेत देश के तमाम शहरों में आज की शाम बुराई का प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला पर रावण के पुतले का तीर चलाकर दहन किया. बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी गांधी मैदान में दशहरा समारोह में शामिल हुए. सीएम नीतीश कुमार ने तीर चलाकर रावण का दहन किया.
इससे पहले प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी के ऐतिहासिक के गांधी मैदान में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी के मौके पर श्रीरामलीला महोत्सव एवं रावणवध समारोह-2024 का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया.
सीएम नीतीश ने शांति, सौहार्द्र की कामना की
श्री श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस रावण दहन कार्यक्रम में सबसे पहले आयोजकों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं धार्मिक पुस्तक भेंट कर किया गया. मुख्यमंत्री ने गुब्बारा उड़ाकर राज्य में शांति एवं सौहार्द्र कायम रखने का संदेश दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्रीराम एवं श्री लक्ष्मण के स्वरूप को तिलक लगाकर उनकी आरती की. इसके बाद बारी-बारी से बुराई के प्रतीक कुंभकरण, मेघनाद और रावण का पुतला दहन किया गया.
#WATCH बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना के गांधी मैदान में दशहरा समारोह में शामिल हुए।#DussehraCelebration pic.twitter.com/TmP0Nmbt4I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
दहन के दौरान उपस्थित थे गणमान्य लोग
रावण दहन कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी, सांसद रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक संजीव चौरसिया शामिल हुए.
इनके अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े, पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा विनय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक पटना गरिमा मलिक, जिलाधिकारी पटना चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार श्री श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल नोपानी अध्यक्ष अरुण कुमार, संयोजक मुकेश नंदन समेत श्री श्री दशहरा कमेटी के सदस्य एवं अन्य व्यक्ति मौजूद थे.