chhath puja special train 2024: दीपावली-छठ के दौरान बिहार से बाहर काम करने वाले लोग घर आकर त्योहार मनाते हैं। लेकिन, परदेस से बिहार लौटने वाले लोगों को ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। तत्काल में भी अधिकतर को मायूसी हाथ लग रही है। ऐसे में रेलवे बोर्ड जहां सात हजार ट्रेनों का फेरा लगवा रही है वहीं, उत्तर रेलवे (एनआर) ने भी इसको लेकर विशेष पहल की है।
नॉर्थ रेलवे की ट्रेनें उनके क्षेत्राधिकार यानी नई दिल्ली, दिल्ली, आनंद विहार, गोंडा, गोरखपुर आदि से उत्तर बिहार यानी पूमरे क्षेत्राधिकारी में करीब 200 फेरा लगाएगी। इनमें 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन मुजफ्फरपुर के रास्ते होगा। इसको लेकर एनआर के जीएम ने ट्रेनों की अधिसूचना जारी की है। इसमें पटना, दानापुर के अलावा उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, सीतामढ़ी, रक्सौल आदि जंक्शन के लिए ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है।
शनिवार को ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। इनका परिचालन 07 नवंबर तक 13 दिनों के लिए होगा। उत्तर रेलवे के पदाधिकारी का कहना है कि 31 को दीपावली है और फिर इसके बाद छठ है। इस दौरान दिल्ली और उसके आसपास के स्टेशनों से बिहार के लिए लाखों की संख्या में लोग ट्रेन पकड़ते है। ट्रेनों की संख्या कम होने से उन्हें परेशानियां होती है। इसलिए बीते साल की तुलना में इस बार ट्रेन 65 फेरा अधिक लगाएंगी।
माना जा रहा है कि इससे बिहार जाने वाले और वहां से आने वालें को सीट की दिक्कत नहीं होगी। रेलवे की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यात्रा की सुविधा दिलाई जाए ताकि वे अपन परिवार के साथ दीपावली और छठ त्योहार का आनंद ले सकें।
ये ट्रेनें चलेंगी
04051/52 नई दिल्ली-जयनगर
04021/22 आनंद विहार-सीतामढ़ी
04059/60 आनंद विहार-जयनगर
04313/14 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर
04057/58 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर
04047/48 आनंद विहार-कटिहार
02261/62 आनंद विहार-नई दिल्ली