बिहार के बक्सर जिले से अनोखी खबर सामने आई है. जहां बैंक कर्मियों के साथ ही वहां मौजूद ग्राहकों को बैंक कार्यालय से जेसीबी के माध्यम से निकाला गया. इस दौरान इस नजारे को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड एकत्र हो गई. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन की टीम ने सड़क पर बनाई गई सीढ़ियों को तोड़ दिया जिससे बैंक में मौजूद कर्मचारी और ग्राहक फंस गए थे.
जानकारी के अनुसार बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर बाजार में प्रशासन की तरफ से सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण को हटाने का कार्य चल रहा था. इस दौरान अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने एक मकान से सटाकर बनाई गई सीढ़ियों को तोड दिया. इस मकान के उपरी तल्ले पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की ब्रांच है. सीढ़ियों को तोड़े जाने के बाद पहले तल्ले पर बैंक के कर्मी के साथ ही बैंक आये ग्राहक अंदर ही फंस गए. जिसके बाद उन्हें जेसीबी से निकाला गया.
जेसीबी से निकले गए लोग
लोगों ने बताया कि जब बैंक के कर्मी और अन्य ग्राहक के अंदर ही फंसने की बात सामने आई तो फिर जेसीबी की व्यवस्था की गई और बैंक की खिड़की से बारी-बारी से सबको निकाला गया. इस दौरान लोगों की भीड एकत्र हो गई. हालांकि सीढ़ी के तोड़े जाने के बाद अन्य ग्राहक बैंक नहीं जा सके. बैंक के बंद होने के बाद शाम को बैंक कर्मियों को भी अस्थायी तरीके से बनाई गई सीढ़ियों से बाहर निकाला गया.
Also Read: 3 महीने में ही हटा दिए गए बिहार के DGP आलोक राज, IPS विनय कुमार को मिली कमान
अतिक्रमण हटाने गई टीम ने तोड़ी सीढ़ियां
नियाजीपुर बाजार में अतिक्रमण के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी. अतिक्रमण करने वालों को प्रशासनिक स्तर से पहले ही नोटिस भी जारी किया गया था. नोटिस दिए जाने के बाद भी अतिक्रमण करने वालों ने कोई कदम नहीं उठाया था. जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाने का कार्यशुरूकिया.