BIHAR: शादी का झांसा देकर RPF जवान ने युवती का किया यौन शोषण, न्याय के लिए दर-दर भटक रही है पीड़िता

On: Sunday, March 6, 2022 8:31 PM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बक्सर: बिहार के बक्सर में शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने का मामला समाने आया है. आरपीएफ जवान रंजीत मिश्रा पर एक युवती ने यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. लंबे समय से न्याय के लिए भटक रही पीड़िता ने महिला थानाध्यक्ष पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए,


बिहार के डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई है. जिसके बाद बक्सर पुलिस आरपीएफ जवान को गिरफ्तार करने के लिए आंध्रप्रदेश जाने की तैयारी कर रही है. पीड़िता ने बताया कि लगतार महिला थाना का चक्कर लगाए जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं किया जा रहा था. कभी गार्जियन को लेकर आने की बात कही जा रही थी तो कभी 25 हजार रुपए की डिमांड.

See also  ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, आरपीएफ और रेलवे चिकित्सक ने निभाई अहम भूमिका


वहां पदस्थापित महिला कांस्टेबल ने मामला सुलझाने में सहयोग नहीं किया. जिसके बाद बक्सर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह से मिलकर न्याय के लिए गुहार लगाई तो एसपी ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. उसके बाद भी कई दिनों तक टालमटोल करने के बाद एफआईआर दर्ज किया गया.

See also  ये कैसा अतिक्रमण हटाओ अभियान? सीढ़ियां तोड़कर चले गए अफसर, JCB से निकाले गए बैंककर्मी


पीड़िता ने बताया कि अब महिला थाना अध्यक्ष के द्वारा दूसरे लड़के से शादी करने के लिए मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है. हार-थककर डीजीपी से मुलाकात की. उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हालांकि डीजीपी ने आरपीएफ जवान पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

इस मामले में पीड़िता द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर सफाई देते हुए महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि- ‘आरोपी बेबुनियाद है. मेडिकल कराने के बाद जांच में विलंब हुई है. आरपीएफ जवान को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर बक्सर लाने की तैयारी पुलिस कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.’

See also  BIHAR: इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ प्यार, महिला थाना की पहल पर थामा एक-दूजे का हाथ


आरपीएफ जवान की गिरफ्तारी में पुलिस की लापरवाही को लेकर जब एसपी नीरज कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- ‘आरपीएफ जवान की गिरफ्तारी का आदेश जारी हो गया है. हर हाल में आरोपी जवान की गिरफ्तारी होगी. पुलिस इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली है. वर्तमान में आरोपी जवान आंध्र प्रदेश में पदस्थापित है. सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है.’
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment