BPSC विवाद: 12 जनवरी को बिहार बंद, सांसद पप्पू यादव ने किया ऐलान
बिहार में BPSC पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दों को लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है. इस बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर कल यानी रविवार 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है. उन्होंने व्यापारियों से इस बंद को सफल बनाने का आग्रह किया.
पूर्णिया सांसद ने कहा कि बिहार बंद में NH और रेल को बंद नहीं किया जाएगा, सिर्फ बाजार बंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि BPSC मुद्दा को लेकर बिहार के हर जिले में सभा शुरू की जाएगी. सांसद ने कहा कि 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू हो रहा है, उसमें कठोर कानून बनाने के लिए आवाज उठाएंगे. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है. यह बच्चों के भविष्य के लिए है. ऐसे में वो सभी से अपील करते हैं कि छात्रों के हित में इस बंद में भाग लें.
‘बड़े दलों की बीजेपी के साथ साठ-गांठ’
उन्होंने कहा कि बड़े दल बिहार में इस गंभीरता को समझते क्यों नहीं है. ये दल बच्चों के भविष्य के लिए आवाज क्यों नहीं उठाते उनके लिए लड़ाई क्यों नहीं करते. सांसद ने आरोप लगाया कि इन दलों की बीजेपी के साथ साठ-गांठ है. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार बंद के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं.
सांसद पप्पू यादव शनिवार को हाजीपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने RJD विधायक मुकेश रोशन के बड़े पापा और पूर्व MLC दिवंगत विशुनदेव राय को दी साथ ही शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी. इसी दौरान उन्होंने कहा कि वो छात्रों के साथ हैं और BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा को रद्द करने की मांग करते है. इसके लिए उन्होंने बंद का आह्वान किया और लोगों से इसे सफल बनाने को कहा.
‘जिन लोगों ने गड़बड़ी की उनकी संपत्ति की जांच हो’
कुछ दिन पहले ही पप्पू यादव ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से राजभवन में मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि राज्यपाल ने जांच का आश्वासन दिया है. कहा है कि बच्चों को न्याय मिलेगा. उन्होंने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया और कहा कि जो गड़बड़ी हुई है उसकी जांच हाई कोर्ट बेंच से कराई जाए. साथ ही जिन लोगों ने गड़बड़ी की है उनकी संपत्ति की जांच हो और उनकी संपत्ति को जब्त किया जाए.
13 दिसंबर को हुई थी परीक्षा
दरअसल बीते साल 13 दिसंबर को 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. राजधानी पटना के एक सेंटर बापू परीक्षा परिसर का एग्जाम रद्द हुआ था. उसके बाद से नाराज अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया और पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग की. देखते ही देखते इस मामले ने लूत पकड़ लिया. हालांकि आयोग ने किसी भी तरह की गड़बड़ी होने से इनकार किया है.