नीतीश कुमार को हटाना बीजेपी का मिशन! डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा- हमारा मिशन तब पूरा होगा जब…
बिहार में सीएम नीतीश कुमार और एनडीए के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. आज बुधवार को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के बयान ने इस खबर को और हवा दे दी है. दरअसल प्रदेश कार्यालय में आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का जंयती समारोह का आयोजन किया गया था.
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने खुले मंच से यह ऐलान किया कि, बीजेपी का मिशन है बिहार में अपनी सरकार बनाना. उन्होंने कहा कि, हमारी तड़प तब तक शांत नहीं होगी, जब तक बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं होगी. सिन्हा के इस बयान के बाद बिहार का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है.
‘तब तक चैन से नहीं बैठेगी भाजपा’
विजय सिन्हा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि, बिहार में बीजेपी की सरकार बनानी है. इसको लेकर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को मजबूती से काम करने की बात कहीं. उन्होंने अटल जी के द्वारा कहे गए कई कविताओं को भी पढ़ा और साफ संदेश दे दिया कि बिहार में अपने बलबूते पर भारतीय जनता पार्टी जब तक सरकार नहीं बनाएगी तब तक वह चैन से नहीं बैठेगी.
‘अभी नहीं पूरा हुआ हमारा मिशन’
विजय सिन्हा ने कहा कि, अभी हमारे अंदर की आग ठंडी नहीं हुई है. अभी हमारा मिशन पूरा नहीं हुआ है. अभी हमारा मिशन अधूरा है, जिस दिन बिहार में हमारी अपनी सरकार बनेगी, उस दिन मिशन पूरा होगा. उन्होंने कहा कि, बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बिहार को जंगलराज से मुक्त किया था, लेकिन उनका मिशन अभी अधूरा है. उन्होंने कहा कि, जब तक बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी, हम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं दे पाएंगे.
नीतीश के साथ एकनाथ शिंदे जैसा सुलूक
सिन्हा के इस बयान से स्पष्ट है कि बीजेपी भले ही जदयू के साथ गठबंधन में हो लेकिन वो इसे अपनी सरकार नहीं मान रही है. विपक्ष भी सिन्हा के इस बयान पर सीएम नीतीश की चुटकी ले रहा है.
बता दें कि हालही में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, अभी यह तय नहीं किया गया है कि सीएम का चेहरा कौन होगा? वहीं, अब विजय सिन्हा के इस बयान के बाद यह अटकलें तेज हो गईं हैं कि बीजेपी, नीतीश कुमार के साथ वही सुलूक करने वाली है, जैसा महाराष्ट्र में उसने एकनाथ शिंदे के साथ किया था.