बिहार

Bihar Weather Today : उमस भरी गर्मी होगी छूमंतर! बिहार में मॉनसून फिर एक्टिव, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Bihar Weather Today : बीते कई दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे बिहारवासियों को शनिवार से राहत मिलने के आसार हैं। राज्य में मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है। अधिकतर जिलों में बारिश संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी होने जा रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी बिहार में अच्छी बारिश के आसार जताए हैं। रविवार से राज्यभर में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। बिहार में अगले 5 दिनों तक झमाझम बरसात होने की संभावना है। धान एवं अन्य खरीफ फसलों के किसानों के लिए राहत की खबर है।

मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके परिणाम से बिहार में अगले चार से पांच दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने एक अगस्त तक पूरे राज्य में वज्रपात एवं मेघगर्जन का येलो अलर्ट भी जारी किया है। बता दें कि बारिश नहीं होने से अधिकतर जिलों में पारा चढ़ा हुआ है। शुक्रवार को 39.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर सबसे गर्म रहा। वहीं, वैशाली में 38, भागलपुर में 37.1, भोजपुर में 37.6, पटना में 35.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र पटना के मुताबिक बिहार में इस महीने चक्रवाती परिसंचरण के सक्रिय नहीं होने की वजह से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून कमजोर रहा। आमतौर पर, राज्य में जुलाई में दो या तीन बार तेज बारिश होती है, लेकिन इस महीने सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ। अब अगस्त में मॉनसून सक्रिय रहने की उम्मीद है। इससे तापमान में कमी आने और उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

अब तक 49 फीसदी बारिश कम हुई

बिहार में बारिश की कमी 49 फीसदी तक पहुंच गई है। इस सीजन 28 जुलाई तक सामान्य बारिश 474.2 मिलीमीटर के मुकाबले 243.8 मिलीमीटर ही पानी गिरा। इस वजह से राज्य में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। नदी-नालों में पानी नहीं आने से दक्षिण बिहार में भूजल स्तर में कमी आ रही है। साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

इन जिलों में आज झमाझम बारिश के आसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को कैमूर, बक्सर, भोजपुर, अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले के कुछ इलाकों में झमाझम बरसात का दौर चल सकता है। अन्य जिलों में भी छिटपुट बारिश की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button