Bihar Weather: बिहार के मौसम का बदलता रूप वैज्ञानिकों के साथ साथ आम लोगों को भी हैरान कर रहा है. जिस दिसंबर को लोग कड़ाके की ठंड के लिए जानते थे. अब उसमें ठंड छोड़िए बारिश देखने को मिलने वाली है. कड़ाके की ठंड या शीतलहर का इस महीने कोई नामों निशान नहीं है. बीते तीन वर्षों में न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री का अंतर देखा जा रहा है.
पटना स्थित आईएमडी के वैज्ञानिक कुमार गौरव की मानें तो राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह के समय घना कुहासा तो छाया हुआ है. लेकिन, बीते वर्षों की तुलना में इस बार तापमान भी सामान्य से पांच से छह डिग्री अधिक बना हुआ है. इस वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस नहीं हो रही है. हालांकि आने वाले एक दो दिनों तक मौसम बारिश वाला देखने को मिल सकता है.
आखिर क्यों खफा है मौसम?
वैज्ञानिक कुमार गौरव ने कहा कि बीते वर्षों की तुलना में इस बार मजबूत पश्चिमी विक्षोभ का ना आना और बर्फीली पछुआ हवा में कमी आने से तापमान अपने सामान्य से अधिक बना हुआ है. इस वजह से दिसंबर में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी. हालांकि ताजा पूर्वानुमान बताते हैं कि 27 दिसंबर को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ हिमालय एवं उसके आस पास के मैदानी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा. इसके प्रभाव से बिहार के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की स्थिति बन रही है. यह बारिश 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक कई जिलों में हो सकती है.
इन जिलों में होगी बारिश
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 27 दिसंबर को भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में हल्की बारिश जबकि 28 दिसंबर को इन सभी 05 जिलों में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 28 और 29 दिसंबर को पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय में भी हल्की बारिश हो सकती है. इन सभी 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज क्या है मौसम का मिजाज
बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज पटना, वैशाली, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, बक्सर और भोजपुर जिलों के भागों में सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है. आज राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 10-14°C के बीच बने रहने का पूर्वानुमान है. दिन में धूप देखने को मिल सकती है.
क्या कहते हैं यह आंकड़े
25 दिसंबर को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 27.9°C मधुबनी में रिकॉर्ड किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान सहरसा के अगवानपुर में 7.3°C रिकॉर्ड हुआ. इस दिन बिहार के अधिकांश जिलों के न्यूनतम तापमान भारी इजाफा देखा गया.हवा की क्वालिटी की बात करें 26 दिसंबर की रात्रि 12 बजे तक बिहार की सबसे प्रदूषित हाजीपुर की हवा रही. हाजीपुर का AQI 309 रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा राजधानी पटना के खगौल की हवा का AQI भी 322, पटना एयरपोर्ट का AQI 361, इको पार्क का AQI 264, तारामंडल का AQI 205 और गांधी मैदान के आस पास का 257 रिकॉर्ड किया गया. इस समय अवधि के दौरान बिहार की सबसे साफ हवा किशनगंज की रही जहां का AQI 93 दर्ज हुआ और सबसे अधिक प्रदूषित हवा पटना एयरपोर्ट के आस पास की रही.