Thursday, November 21, 2024

Bihar PACS Election: बिहार में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, 11 नवंबर से होगा नामांकन, जानिए पूरी डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar PACS Election: बिहार के 1618 पैक्सों में पहले चरण का नामांकन 11 से 13 नवंबर तक होगा. इस चरण में पटना में सबसे अधिक पैक्सों में चुनाव होना है. इसके बाद बक्सर, मुजफ्फरपुर और गया जिले के पैक्सों में चुनाव होगा. सबसे कम शेखपुरा, अरवल और शिवहर के पैक्स चुनाव के लिए चिह्नित हैं

अररिया में 25, अरवल में 19, औरंगाबाद में 65, बांका में 29, बेगूसराय में 44, पश्चिम चंपारण में 50 पैक्सों में 11 नवंबर से नामांकन होगा. भागलपुर में 33, भोजपुर में 52, बक्सर में 74, दरभंगा में 22, गया में 70, गोपालगंज में 54, जमुई में 31, जहानाबाद में 30, कैमूर में 36 और सीवान में 44 पैक्सों में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन होगा.

पहले चरण में पटना में 81 पैक्सों में चुनाव

पटना में 81 व मुजफ्फरपुर में 74 पैक्सों में चुनाव कटिहार में 35, खगड़िया में 22, किशनगंज में 39्र, लखीसराय में 22, मधेपुरा में 42, मधुबनी में 38, पूर्वी चंपारण में 69, मुंगेर में 12, मुजफ्फरपुर में 74, नालंदा में 53, नवादा में 64, पटना में 81 पैक्सों में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन होगा.

पूर्णिया में 33, रोहतास में 51, सहरसा में 22, समस्तीपुर में 58, सारण में 61, शेखपुरा में 13, शिवहर में 20, सीतामढ़ी में 37, सुपौल में 39 और वैशाली में 55 पैक्सों में 26 नवंबर को चुनाव निर्धारित है.

14 से 16 नवंबर तक होगी स्क्रूटनी

पहले चरण में भरे गये नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 14 से 16 नवंबर तक होगी. 19 नवंबर को नामांकन वापस लेने और चुनाव चिह्न आवंटित करने की तिथि तय है. 26 नवंबर को मतदान होगा. मतदान के दिन ही 26 नवंबर या 27 नवंबर को मतगणना होगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Trending News

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe