बिहार

Bihar News: रातों-रात करोड़पति बना भागलपुर का ये किसान, बैंक को लेना पड़ा एक्शन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बाद अब बिहार के भागलपुर में एक गरीब किसान रातों-रात करोड़पति बन गया. भागलपुर के गरीब किसान के खाते में एक करोड़ रुपये आ गए. आनन-फानन में बैंक के अधिकारियों ने किसान के अकाउंट को फ्रीज कर दिया. यह पूरा मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव का है. जहां 75 वर्षिय संदीप मंडल ने अपने बेटे को पासबुक अपडेट करवाने के लिए एसबीआई बैंक भेजा था.

बैंक के कर्मचारियों ने उसे बताया की अकाउंट में कहीं से एक करोड़ रुपए आ गए हैं. इस वजह से एकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. यह सुनकर संदीप मंडल का बेटे हक्का-बक्का हो गया. उल्टे पांव वह घर पहुंचा और पिता को मामले की जानकारी दी.

किसान संदीप मंडल ने बताया कि जैसे ही बेटे ने अकाउंट में एक करोड़ रुपये होने की बात बताई तो वह बैंक गए. बैंक मैनेजर से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उनके अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. इस संबंध में साइबर थाना में जाकर आवेदन दीजिए. वहां से रिपोर्ट आएगी तब जाकर आपका अकाउंट अनफ्रीज किया जाएगा.

कहां से आई इतनी मोटी रकम? किसान को कुछ नहीं पता

किसान संदीप मंडल के अनुसार उनके एसबीआई बैंक के खाते में सिर्फ उनका वृद्धा पेंशन और प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के रुपये आते हैं. करोड़ों की इतनी मोटी रकम बिना उनकी मर्जी से खाते में स्थानांतरित हुई है. अचानक इतनी बड़ी रकम बैंक अकाउंट में आ जाने से गरीब किसान की परेशानी भी बढ़ गई है.

पुलिस तेलंगाना से जोड़ रही कनेक्शन

मामले को लेकर डीएसपी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि जांच में पता चला कि उनके अकाउंट में लगभग एक करोड़ रुपए आए हैं. इसके संबंध में तेलंगाना के वारंगल जिला में केस भी हुआ है. संबंधित बैंक को भी इसके संबंध में नोटिस भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. तेलंगाना पुलिस अगर संपर्क करती है तो उनका भी पूरा सहयोग करेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button