बिहार

Bihar News: नदी में पलटी स्कॉर्पियो गाड़ी, मुखिया समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत

बिहार के रोहतास में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. यहां देर रात शादी समारोह में स्कॉर्पियो गाड़ी से जा रहे सात लोग हादसे के शिकार हो गए. पुल पर चढ़ने के दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई जिसके बाद मुखिया समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार की हालत गंभीर है. घायलों को दिनारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है .

घटना बुधवार रात की है. बताया जा रहा है कि सात लोग स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिनारा की तरफ जा रहे थे. तभी गाड़ी कंचन नदी पर बने सेमरी पुल पर चढ़ने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई.

मृतकों में उप सरपंच और वार्ड सदस्य भी शामिल

मुखिया उमेश पासवान से साथ हादसे के शिकार हुए दो और लोगों की पहचान उप सरपंच विपिन बिहारी गोस्वामी और वार्ड सदस्य महेंद्र पाल के रूप में हुई है. घटना के बारे में दिनारा SHO रोशन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में मुखिया उमेश पासवान समेत तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों में उप सरपंच विपिन बिहारी गोस्वामी और वार्ड सदस्य महेंद्र पाल शामिल हैं. बांकी लोगों को अस्पाल में भर्ती कराया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button