बिहार

Bihar News: रेलवे रैक प्वाइंट पर रंगदारी को लेकर गोलीबारी, दो गुटों के कई लोग जख्मी

Bihar News: बिहार के नवादा में रंगदारी मांगने को लेकर दो गुटों में फायरिंग हुई है. मामला जिले के वारिसलीगंज रेलवे रैक प्वाइंट को लेकर रंगदारी मांगने का है. आठ दिनों पूर्व रंगदारी मांगने के आरोप में चैनपुरा ग्रामीण नवीन सिंह समेत एक अन्य क विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. शुक्रवार को बलबापर गांव में एक मजदूर मेट के साथ दिन में ही एक गुट ने मारपीट की और शाम को दो पक्षों के बीच गोलीबारी की गई है.

दो गुटों में मारपीट और गोलीबारी

मारपीट की घटना में बलबापर गांव निवासी रैक प्वाइंट के मजदूर मेट मिथिलेश राउत के पैर की हड्डी टूट की गई है. जिसको पीएचसी में इलाज के नवादा रेफर किया गया है. ग्रामीणों के अनुसार दिन में हुए मारपीट की घटना के बाद गांव के दो समुदायों के बीच काफी तनाव बढ़ गया था. जिसे लेकर शाम को दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी. गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव के अधिकांश लोग घरों के अंदर बंद हो गए. सूचना के बाद पुलिस गांव पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. हलांकि पुलिस गोलीबारी की घटना से इनकार कर रही है.

गोलीबारी में जख्मी हुए युवक

घटना की जड़ रेलवे रैक प्वाइंट पर मजदूर मेट को लेकर वर्चस्व कायम करना बताया जा रहा है, हलांकि बलबापर गांव के ही मिथिलेश राउत जो रैक प्वाइंट पर मजदूरों का मेट है उसके साथ शुक्रवार को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था. जिसके बाद गांव के दो समुदाय के बीच तनातनी हुई और गोलीबारी शुरू हो गई. घटना में दोनों पक्ष के तीन लोगों के जख्मी होने की सूचना है. वहीं जख्मी के परिजन पुलिस पर समय से नहीं आने का आरोप लगा रहे हैं.

“संटू घर के बाहर बैठा था, तभी दूसरे गुट के लोगों ने अचानक से फायरिंग कर दी दिसमें दो लोग जख्मी हो गए. पुलिस को सूचना दी गई लेकिन वो समय पर नहीं आई. दबाव बनाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. ये फायरिंग रंगदारी मांगने को लेकर की गई है.”-परिजन

पत्थरबाजी में पुलिसकर्मी जख्मी

वहीं रोड़ेबाजी के दौरान एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है. वारिसलीगंज के एसआई निर्मल कुमार रोड़ेबाजी में चोटिल हुए है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि “फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है और घटनास्थल पर कैंप किया जा रहा है. लगातार इलाके में सघन तलाशी की जा रही है. मामले को शांत कर दिया गया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.”

युवकों को किया गया रेफर

घटना में ग्रामीण संजय यादव का 23 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और विजय यादव का 22 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार जबकि दूसरे पक्ष के मिथिलेश राउत का 26 वर्षीय पुत्र संटू राउत को गोली लग गई है. जिसे इलाज के लिए तत्काल पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद तीनों जख्मियों को विम्स पावापुरी रेफर किया गया. बलबापर गांव में दोनों समुदायों के बीच अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं सूचना बाद पुलिस गांव पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button