पटना: बिहार में मौसम ने करवट ले ली है और अब भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद की जा रही है। शुक्रवार शाम से ही राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन इसके साथ-साथ बिजली गिरने और तेज़ हवाओं की वजह से खतरा भी बना हुआ है।
18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 14 में येलो अलर्ट
मौसम विभाग, पटना द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के 18 जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट लागू किया गया है। कुछ जिलों में अभी भी मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन अधिकतम तापमान 40°C से ऊपर पहुंच चुका है।
किन जिलों में बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना
आज यानी 17 मई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में तेज़ मेघगर्जन, वज्रपात और 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इन जिलों में दिनभर मूसलाधार बारिश जारी रह सकती है।
वहीं सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, बेगूसराय, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा और गया में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, और हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
हॉट डे वाले जिले और तापमान
पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जैसे जिलों में दिनभर उमस भरी गर्मी महसूस की जाएगी, हालांकि शाम होते ही मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है।
16 मई को डेहरी में अधिकतम तापमान 43.4°C, गया में 42.7°C, औरंगाबाद में 42°C, सासाराम में 41.4°C और बक्सर में 40.9°C रिकॉर्ड किया गया।
बारिश से राहत लेकिन सतर्कता जरूरी
कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, बांका, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जमुई और पश्चिम चंपारण में शुक्रवार को तेज बारिश दर्ज की गई। कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी हुई।बिहार में मौसम ने भले ही राहत दी हो, लेकिन वज्रपात और तेज़ हवाओं की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने 20 मई तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की चेतावनी दी है।