बिहार के मुंगेर में राष्ट्रीय जनता दल के बड़े नेता और प्रदेश महासचिव पंकज यादव को मॉर्निंग वॉक के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. घटना में पंकज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सीने में गोली लगी है. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. मौके पर पुलिस पहुंच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पार्टी के नेताओं में गुस्सा फैल गया. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल किया है.
घटना कासिम बाजार थाना क्षेत्र के साफियाबाद हवाई अड्डा इलाके की है. पंकज यादव प्रतिदिन की तरह सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. तभी घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली की आवाज से टहलने निकले आसपास के लोग दहशत में आ गए. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश बाइक के जरिए फरार हो गए. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. घायल पंकज यादव को मुंगेर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दाहिने साइड सीने में लगी गोली
गोली लगने से घायल हुए पंकज यादव को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, पंकज यादव के दाहिने साइड सीने में गोली लगी है. डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका इलाज चल रहा है. घटना की जांच की जा रही है. आरोपियों की पहचान कर उन्हें तलाशा जा रहा है. कुछ लोगों से पूछताछ की है. पुलिस का कहना है कि घटना जिसने भी की है उसे जल्द पकड़ा जाएगा. केस दर्ज कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
सुबह टहलते में मारी गोली
पंकज यादव राष्ट्रीय जनता दल के सक्रिय नेता हैं. वह मुंगेर के ही कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया के रहने वाले हैं. परिजनों के मुताबिक, पंकज रोजाना सुबह साफियाबाद हवाई अड्डा मैदान में टहलने जाते हैं. गुरुवार की सुबह भी वह घर टहलने के लिए निकले थे. उन्हें खबर मिली कि पंकज को गोली मार दी गई है. ये सुनते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना है कि बदमाशों ने घात लगाकर उन्हें गोली मारी है. घटना के बाद से राजद नेताओं में पुलिस के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है.